उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत : पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - police disclose murder case in baghpat

प्रदेश में हत्या की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. मामला बागपत का है, जहां चार दिन पहले एक मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने अभिषेक नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार.

By

Published : May 18, 2019, 5:04 AM IST

बागपत :जनपद के सुरुरपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते 13 मई को एक युवक ने सात साल के एक मासूम बच्चे की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, 4 दिन पहले कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते सात साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को घर की चौखट पर लटका दिया था. इसके बाद बच्चे के परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया था.

पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा

  • चार दिन पहले मासूम की हुई थी हत्या.
  • पुलिस ने शुक्रवार को घटना का खुलासा कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुरानी रंजिश के चलते चार दिन पहले एक युवक ने एक सात के बच्चे की गला घोटकर हत्या कर दी थी. बच्चे के परिजनों ने शव दाह का संस्कार कर दिया था. मामले की भनक पड़ते ही पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस ने पूछताछ के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम अभिषेक है. पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है.
संयंत्र कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details