उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: बहन ने अपनी ही सगी बहन को उतारा मौत के घाट, बहनोई संग हुई गिरफ्तार - crime news

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक बहन ने बहनोई और भाई संग मिलकर अपनी ही बहन को जान से मरवा दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा.

By

Published : Aug 22, 2019, 5:45 AM IST

बागपत: जनपद में एक बहने ने अपने भाई और बहनोई संल मिलकर अपनी ही सगी बहन को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा.

हत्या की साजिश-

जनपद के हिलवाली गांव में अंजू ने अपने भाई प्रदीप, बहनोई पप्पू संग मिलकर अपनी बड़ी बहन रेखा के हत्या की साजिश रच, उसे मौत के घाट उतार दिया. इतना ही आरोपियों ने महिला की हत्या के इल्जाम में अपने प्रतिनिधि छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ बड़ौत थाने में मुकदमा दर्ज करा, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को ही गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस का बयान-

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि आरोपी महिला अंजू ने अपने बहनोई पप्पू, भाई प्रदीप उर्फ गुड्डू के साथ मिलकर अपने विपक्षियों को फंसाने के लिए बहन के हत्या की साजिश रची थी. इस हत्या को उस समय अंजाम दिया गया जब देर शाम चारों रेखा, पप्पू, अंजू और प्रदीप खेत में घूमने के लिए गए थे. इस दौरान गन्ने के खेत के पास पप्पू ने रेखा पर तमंचे से फायर कर उसे मौत के घाट उतार दिया. प्रदीप ने अपने बहनोई से खुद को गोली लगवाकर अपने आप घायल करवा दिया, जोकि अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद पुलिस को झूठी सूचना देकर मामले में खुद को बचाने का प्रयास किया. पुलिस ने मामले का सही अनावरण करते हुए तीनों को जब हिरासत में लिया तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details