बागपतः बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल गांव स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर मंगलवार को कैशियर ने करीब चार लाख गायब करने के इरादे से लूट होने का शोर मचाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कैशियर से पूछताछ की तो उसने लूट बताई. पुलिस को शक होने पर उससे सख्ती की तो रुपए पेट्रोल पंप के भवन की छत से कैशियर ने ही बरामद कराए. पुलिस ने कैशियर को हिरासत लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई है.
मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है. मंगलवार सुबह एस्सार पेट्रोल पंप के मालिक धीरज उज्ज्वल ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पेट्रोल पंप पर अज्ञात बदमाशों ने उनके कैशियर से लूट की कोशिश की है. इसमें पैसा तो नहीं गया, लेकिन कैशियर का मोबाइल छीना गया है. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को कैशियर ने पैसा चोरी होने की बात बताई. मामला संदिग्ध देख पुलिस ने कैशियर से सख्ती से पूछा तो उसने छत के ऊपर पैसा होने की बात बताई, जिसके बाद पुलिस ने पैसे से भरा बैग बरामद कर लिया है.