बागपत: जिले के कुरड़ी गांव में परमवीर तुगाना हत्याकांड के आरोपी के मकान की पुलिस ने कुर्की की. 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश सुनील राठी का ममेरा भाई है. कुर्की के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.
22 जून 2020 को हुआ था हत्याकांड
जिल के कुरड़ी गांव में बीती 22 जून 2020 को कुख्यात परमवीर तुगाना अपने साथियों के साथ एक घर के बाहर बैठा लोगों के साथ बातचीत कर रहा था. उसी दौरान परमवीर तुगाना और उसके साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. घटना में परमवीर समेत पांच लोग घायल हुए थे, जिनमें परमवीर तुगाना की बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस घटना में कुख्यात सुनील राठी समेत 13 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था.
25 हजार रुपए का इनामी था बदमाश
पुलिस में सचिन हलालपुर, मोहित टीकरी व सचिन पुत्र यशपाल कूरड़ी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. घटना में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी व सुनील राठी के ममेरे भाई प्रमेंद्र के मकान की कुर्की कर ली गई. पुलिस आरोपी के मकान का सामान उठाकर थाने में ले गई. आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था और यह कुख्यात सुनील राठी के ममेरा भाई है. सुनील इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और मुन्ना बजरंगी की हत्त्या का आरोपी भी है.
इसे भी पढ़ें-बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक कांस्टेबल और बदमाश घायल
कुर्की जब्ती से पूर्व आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया था, लेकिन वह थाना या न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ तो उसके बाद कुर्की की कार्रवाई की गई है. जिसमें घर का सोफा, संदूक, ट्रैक्टर ट्राली, ट्रेलर, पलंग, ड्राम व अन्य सामान को जब्त किया गया है.