उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराधियों के खिलाफ बागपत प्रशासन सख्त, कुख्यात मोनू त्यागी की 3 लाख की संपत्ति कुर्क

बागपत में पुलिस कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने शातिर बदमाश मोनू त्यागी की 3 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क कर लिया है.

कुख्यात मोनू त्यागी की 3 लाख की संपत्ति कुर्क
कुख्यात मोनू त्यागी की 3 लाख की संपत्ति कुर्क

By

Published : May 11, 2021, 11:54 AM IST

बागपतः जिला पुलिस ने कुख्यात बदमाश मोनू त्यागी की 3 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क कर लिया है. ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 14(1) के तहत की गई.

अपराधियों के खिलाफ सख्त प्रशासन

80 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में हुए एक मंजिला मकान को कुर्क किया गया. जिसका निर्माण 20 साल पहले किया गया था. इस मकान की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये बतायी जा रही है. चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव का रहने वाला कुख्यात मोनू एक संगठित गिरोह चलाता है, जिसके खिलाफ हत्या, चोरी, बलवा, गैंगस्टर एक्ट और आयुद्ध अधिनियम समेत छह मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें- 114 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना आज, शाम आएंगे परिमाण

मामला चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव का है. जहां मोनू त्यागी नाम के बदमाश का 80 वर्ग गज में बने मकान को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. मोनू पर गैंगस्टर समेत लूट बलवा के 6 मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल मोनू जेल में बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details