उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए इनामी बदमाश - बागपत में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया इनामी बदमाश

यूपी और दिल्ली में आतंक फैलाने वाले इनामी बदमाश सोनू ठाकुर और मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बदमाशों पर पचास-पचास हजार का इनाम था. बागपत में पुलिस ने इन्हें जाल बिछाकर पड़ लिया. इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच गोलीबारी भी हुई जिसमें मनोज को गोली लग गई.

पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए इनामी बदमाश

By

Published : Jun 8, 2019, 12:36 PM IST

बागपत:यूपी और दिल्ली में आतंक फैलाने वाले इनामी बदमाश सोनू ठाकुर और मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में बदमाश मनोज पुलिस की गोली से घायल भी हो गया. सोनू ठाकुर बरेली जनपद के सिरौली थाना इलाके और दूसरा बदमाश मनोज गाजियाबाद जिले के रहने वाला है, दोनों ही बदमाशों पर पचास-पचास हजार रुपये का इनाम था.

पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए इनामी बदमाश

कैसे पकड़ा पुलिस ने इनामी बदमाश को

मेरठ एसटीएफ दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि गाजियाबाद में व्यापारी की हत्या और दिल्ली में कई घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश सोनू ठाकुर अपने साथी मनोज के साथ बागपत की तरफ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों को बकड़ने के लिए जाल बिछाया. चांद नगर थाना क्षेत्र में दोनों बदमाश बाइक से आ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस की गोली से घायल हुआ एक बदमाश

बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में सोनू ठाकुर का साथी मनोज पुलिस की गोली से घायल हो गया. पुलिस ने मनोज को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया है और मनोज पर दर्ज मुकदमों की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details