उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधी गिरफ्तार - पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बागपत में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अपराधियों के पास से चोरी की बाइक सहित अवैध तमंचे भी बरामद हुए हैं. दोनों चोर जिले में कई चोरी की वारदात को अंजाम देकर काफी समय से फरार चल रहे थे.

etv bharat
पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2020, 1:05 PM IST

बागपत: लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े दो अपराधियों को कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, एक तमन्चा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

दो लुटेरे गिरफ्तार
कोतवाली बडौत पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर बदमाश इलाके में किसी लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ओर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों को मेरठ हाइवे पर मीतली गांव के पास पकड़ लिया.

पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार.

अवैध तमंचा सहित चोरी के सामान बरामद
पुलिस को अपराधियों के पास से एक अवैध पिस्टल, एक तमंचा और एक यामाहा मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी परीक्षितगढ़ में 12 जुलाई को अपने 6 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक मकान में घुसकर हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों की नगदी समेत डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

लंबे समय से चल रहे थे फरार
बाद में 24 जुलाई को पकड़े गए दोनों बदमाशों ने किला परीक्षितगढ़ में एक युवक से तमंचों के बलपर एक स्कूटी, मोबाइल फोन और 40 हजार रुपये की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. दोनों ही बदमाश तभी से फरार चल रहे थे. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

इसे भी पढ़ें:- बीच रोड हुआ नामी बदमाश 'सोना ठाकुर' का एनकाउंटर! यूपी-दिल्ली में मचा रखा था कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details