उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार - पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सोमवार को पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जानकारी देते एएसपी.
जानकारी देते एएसपी.

By

Published : Aug 24, 2020, 2:25 PM IST

बागपत: जिले की बिनोली थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक 32 बोर का पिस्टल, एक तमंचा 315 बोर सहित कारतूस बरामद किए. पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनके खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास समेत 22 मुकदमे दर्ज हैं.

जानकारी देते एएसपी.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धनोरा सिल्वरनगर के जंगलों में पुलिया के पास सघन चेकिंग शुरू की थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर दोनों बदमाश फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बदमाशों के पास से 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद किए. दोनों बदमाश उपेंद्र राणा व नीटू धनोरा सिल्वर नगर गांव के ही रहने वाले हैं. उपेंद्र राणा के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर के 19 मुकद्दमे व नीटू के खिलाफ 3 मुकद्दमे दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details