उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लगभग 1 करोड़ की अवैध शराब जब्त - पुलिस ने लगभग 1 करोड़ की अवैध शराब की जब्त

यूपी के बागपत में मंगलवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही लगभग एक करोड़ की शराब जब्त की है. इसके साथ ही तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 24, 2019, 6:13 PM IST

बागपत:जिले के कोतवाली खेकड़ा और थाना चांदीनगर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान चंडीगढ़ से बिहार के लिए तस्करी कर लाई जा रही एक करोड़ से अधिक कीमत की अवैध शराब को बरामद किया है. साथ ही तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.


पुलिस ने जब्त की लगभग एक करोड़ की अवैध शराब

  • खेकड़ा कोतवाली पुलिस और चांदीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.
  • पुलिस ने लगभग एक करोड़ कीमत की अवैध शराब जब्त की है.
  • तस्कर चंडीगढ़ से बिहार के लिए शराब लेकर जा रहे थे.
  • मुखबिर की सूचना पर दोनों थानों की पुलिस ने शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया.
  • इस दौरान खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने हाईवे पर शराब की खेप से भरे एक ट्रक को पकड़ा.
  • जिसमें 800 से अधिक अवैध शराब बरामद की गई.
  • शराब के साथ पंजाब के रहने वाले दो तस्कर गुरमेल और संदीप को गिरफ्तार किया.
  • वहीं चांदीनगर पुलिस की आबकारी विभाग ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक कैंटर को पकड़ा, जिसमें 480 से अधिक शराब बरामद की.
  • पुलिस ने जिले के बावड़ी गांव के रहने वाले एक शराब तस्कर राजीव को भी गिरफ्तार किया.

शराब की कुल कीमत 1 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है. यूपी पुलिस साथी छानबीन करने में लगी हुई है कि यह शराब यूपी के किन तस्करों को पहुंचानी थी.
-प्रताप गोपेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें-मथुरा: दहेज के लिए पति ने पत्नी को फांसी देकर मार डाला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details