उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: 3 फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने पकड़ा, दुकानदारों को करते थे ब्लैकमेल - बागपत क्राइम समाचार

यूपी के बागपत में पुलिस ने तीन फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पत्रकार लॉकडाउन के दौरान खुली दुकानों और राशन डीलरों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसा वसूलते थे.

baghpat crime news
पुलिस की गिरफ्त में फर्जी पत्रकार

By

Published : May 4, 2020, 1:52 PM IST

बागपत: जनपद की शहर कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 3 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए फर्जी पत्रकार लॉकडाउन के दौरान खुली दुकानों और राशन डीलरों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे वसूलते थे. बागपत पुलिस को लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही थी.

पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम भी बना रखी थी और लोगों को जागरूक भी कर रहे थे. यह तीनों फर्जी पत्रकार जनपद में एक राशन डीलर को ब्लैकमेल कर उससे अवैध वसूली कर रहे थे. उसी वक्त पुलिस ने इनको दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से तीन फर्जी आईकार्ड, एक फर्जी माइक आईडी जब्त कर ली.

एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र ने बताया कि यह लोग गिरोह बनाकर लाचार लोगों को अपना निशाना बनाते थे और उन्हें लॉकडाउन में दुकान खोलने का डर दिखाकर ब्लैकमेल करते थे. फिलहाल तीनों पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details