उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: मुठभेड़ के दौरान बदमाश गिरफ्तार, 10 मुकदमों में था वांछित - बागपत पुलिस मुठभेड़ ताजा खबर

बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश पर 10 मुकदमे दर्ज थे.

बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2020, 3:17 PM IST

बागपत: जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र में देर रात फरार चल रहे बदमाश से क्राइम ब्रांच की टीम की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश की पहचान शारिक के रूप में हुई है, जो शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी कुरेशियान का रहने वाला है.

बदमाश के ऊपर 10 मुकदमे दर्ज हैं. देर रात खेकड़ा क्षेत्र में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. वहां बाइक पर आ रहे दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन बदमाशों ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और फायरिंग की. वहीं जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश शारिक के पैर में गोली लगी जो घायल होकर गिर गया. जिसके बाद पुलिस ने शारिक को दबोच लिया और कब्जे से तमंचा और बाइक को बरामद किया है.

घायल बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था लेकिन देर रात इसकी मुठभेड़ खेकड़ा पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की है. फिलहाल घायल बदमाश का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details