उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, गिरफ्तार - बागपत पुलिस

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार की रात संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने गोली मारकर छोटे भाई की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्यारा गिरफ्तार
हत्यारा गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 11:01 PM IST

बागपत : जिले के खेकडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात अहिरान मोहल्ला निवासी विजय की संपत्ति के विवाद में बड़े भाई संजीव उर्फ गोल्डी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में रमेशचंद ने आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. हत्या के बाद से आरोपी भाई फरार हो गया था. आरोपी ने खुद पिता को फोन कर छोटे भाई की हत्या करने की जानकारी दी थी. आरोपी संजीव को दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी भाई ने कबूला जुर्म

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि अगर वो विजय को नहीं मारता तो विजय उसकी हत्या कर देता. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया कि छोटे भाई विजय की संगत गलत लोगों के साथ थी. विजय आए दिन गाली-गलौच और झगड़ा किया करता था. दिन में विजय ने उसके साथ मारपीट की थी. रात में विजय शराब पीकर उसकी हत्या करने आया था. मारपीट के दौरान उसने पिस्टल छीनकर विजय पर गोलियां चला दी. अगर वह गोलियां नहीं चलाता तो विजय उसकी हत्या कर देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details