उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूट्यूब की मदद से बम बनाकर युवक ने की थी पड़ोसी परिवार को उड़ाने की कोशिश - बागपत की खबरें

बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने यूट्यूब से इलेक्ट्रॉनिक बम बनाना सीखा. युवक ने इलेक्ट्रॉनिक बम बनाकर अपने ही गांव में रहने वाले एक परिवार को खुद के बनाए हुए बम से उड़ाने की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Jun 1, 2022, 5:37 PM IST

बागपतःबड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल गांव में 4 दिन पहले परिवार इलेक्ट्रॉनिक बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी. पूरे परिवार को जान से मारने की साजिश रचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से बम बनाने का सामान भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यूट्यूब की मदद से उसने बम बनाना सीखा.

एसपी नीरज कुमार जादौन
दरअसल, बिजरौल गांव में 27 मई को कामेश के घर का मुख्य दरवाजा खोलते समय एक तेज धमाका हुआ था. इस धमाके में कामेश का बेटा गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया था. घर का दरवाजा भी इसी धमाके में क्षतिग्रस्त हो गया था. बम धमाके की सूचना पर कोतवाली पुलिस ही नहीं बल्कि एटीएस, खुफिया विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी थी. मामले में गंभीरता से जांच की जा रही थी. इस मामले में महिला कामेश की तहरीर पर गांव के ही रणवीर पुत्र प्रकाश को पुलिस ने हिरासत में लिया था.

पढ़ेंः आगरा में युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

आरोपी रणवीर से पूछताछ करने के बाद पता चला कि उसने यूट्यूब की मदद से बम बनाने का प्रशिक्षण लिया था. यूट्यूब वीडियो की मदद से ही उसने बाजार से बम बनाने का आवश्यक सामान भी खरीदा. वहीं, बुधवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए रणवीर को जेल भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details