बागपत: जिले में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन कर 2 अधिवक्ताओं से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले बदमाश के कब्जे से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड, मोबाइल फोन और 315 बोर के तमंचा समेत कारतूस बरामद किया है.
पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश
- पकड़ा गया बदमाश संजू कोतवाली बड़ौत क्षेत्र की पट्टी मैहर का रहने वाला है, जो एक शातिर अपराधी है.
- अपराधी ने 6 दिसंबर को अधिवक्ता कुंवर पाल सिंह को फोन कर 5 लाख की रंगदारी मांगी थी.
- इसके बाद 13 दिसंबर को अधिवक्ता चमन सिंह को फोन करके 5 लाख की रंगदारी मांगी थी.
- बदमाश ने दोनों ही अधिवक्ताओं को रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
- मामले में कार्रवाई कर रही टीमों को बदमाश के जंगल में छुपे होने की सूचना मिली थी.
- क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया है.