उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कालाबाजारी : दोगुने दामों में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले 3 गिरफ्तार - रेमडेसिविर इंजेक्शन

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में पुलिस स्वाट टीम और ड्रग इंपेक्टर को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिनके कब्जे से 60 रेमडेसिविर इंजेक्शन और एक लग्जरी गाड़ी बरामद हुई है.

बागपत
बागपत

By

Published : May 20, 2021, 8:47 PM IST

बागपत : जिले में 3 लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों के पास से एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की गई है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाइवे 709 B का है.

यह है पूरा मामला

पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक कार से 3 लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की वायल लेकर जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने अपना जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में बिशन निवासी हरिद्वार, मुकुंद और मनमोहन निवासी मुजफ्फरनगर हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लोग पंजाब से इंजेक्शन लेकर आये थे और मुजफरनगर में किसी को बेचने जा रहे थे.

दोगुने दामों में बेचते थे इंजेक्शन

आरोपियों ने बताया कि ये 4 लोग थे और इनके साथ विशाल नाम का शख्स भी शामिल था. इन्होंने पंजाब में सुखपाल नाम के एक व्यक्ति से इंजेक्शन खरीदे थे. 32 इंजेक्शन विशाल ने किसी को बेच भी दिए. बाकी इंजेक्शन दूसरों को बेचने के लिए जा रहे थे. ये लोग दोगुने दामों में इंजेक्शन को बेच दिया करते थे. पुलिस ने अब विशाल और सुखपाल की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें -बागपत जिला जेल को डीएम ने भेंट किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details