बागपत: कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली-यमुनोत्री पर चेकिंग अभियान चलाते वक्त पुलिस की इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश समेत दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने दो तमंचे समेत कारतूस बरामद किया है. पुलिस बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
बागपत: पुलिस ने गिरफ्तार किया 25 हजार का इनामी बदमाश - bagpat police
उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25 हजार के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
जानिए क्या है पूरा मामला
- कोतवाली बागपत पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश बागपत जिले में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
- इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी दिल्ली की तरफ से आ रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई.
- मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों बिलाल और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया.
- दोनों ही बदमाश गैंग चलाकर नोएडा के कई सेक्टरों में बन्द मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
- बदमाश बिलाल पर नोएडा एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
- पुलिस ने दोनों ही बदमाशों को जेल भेज दिया है और बदमाशों के अन्य साथियों को गिरफ्तार करने में जुटी है.