बागपत: पुलिस और एसटीएफ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है. इस ट्रक में 875 शराब की पेटी मिली है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख से अधिक है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि इस अवैध शराब का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव और होली के लिए किया जाना था. शराब से भरा ट्रक अंबाला से गोंडा जा रहा था.
बागपत: पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार - arrest
बागपत पुलिस और मेरठ एसटीएफ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया. इस ट्रक में 875 देसी शराब की पेटी बरामद हुई. इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
बागपत पुलिस और मेरठ एसटीएफ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया. इस ट्रक में 875 देसी शराब की पेटी बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्कर और एक ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है.
एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि चोर काफी शातिर तरीके से शराब की तस्करी कर रहे थे. उन्होंने ट्रक के नीचे तो शराब भर रखी थी और ऊपर प्याज के दो दर्जन से अधिक बोरे डाल रखे थे ताकि चेकिंग के दौरान पुलिस को शराब का पता न लग सके, लेकिन पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि पता चल जाए कि शराब हरियाणा में कहां से लाई गई थी और गोंडा में किस व्यक्ति को तस्कर करनी थी.