बागपत: जिले में एक अजीबो गरीब मुठभेड़ का मामला सामने आया है, जहां मुठभेड़ के दौरान पच्चीस हजार के इनामी बदमाश ने खेत से तमंचा ढूंढकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा मय खोखे के साथ बरामद कर लिया. साथ ही घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने राठौड़ा गांव के बाहर देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन गौरव को गोली मारकर मौके से भाग गए थे. वारदात की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने राठौड़ा गांव के ही रहने वाले पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश अंकित उर्फ बादल को देर रात गिरफ्तार कर लिया था.
बागपत: खेत से तमंचा ढूंढकर इनामी बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग
यूपी के बागपत जिले में एक गिरफ्तार बदमाश को घटना में प्रयुक्त हथियार को ढूंढने के लिए पुलिस उसकी बताई जगह पर लेकर गई थी. हथियार मिलते ही बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
गुरुवार दोपहर पुलिस की टीम बदमाश से तमंचा बरामद करने के लिए जंगलो में पहुंची थी, जहां पकड़े गए बदमाश ने जैसे ही गन्ने के खेत से तमंचे को बरामद किया, उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर जंगलो में भागने की कोशिश की. पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश अंकित उर्फ बादल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा मय खोखा बरामद कर लिया है. पुलिस ने बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
सीओ बड़ौत का कहना है कि छपरौली थाना क्षेत्र के राठौड़ा में शराब के ठेके पर सेल्समैन को गोली मारी गई थी, जिसमे अंकित उर्फ बादल नाम का युवक नामजद हुआ था. पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पूछताछ में उसने वारदात में इस्तेमाल हुआ तमंचा हेवा और तुंगाना गांव के बीच मे छिपाए जाने की जानकारी दी थी.