उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल - सीओ बागपत

उत्तर प्रदेश के बागपत में हथियार का प्रदर्शन करते हुए अंधाधुंध फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस युवक को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल.
फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल.

By

Published : Feb 28, 2021, 8:44 PM IST

बागपत: जनपद में अवैध असलहे से फायरिंग कर वीडियो वायरल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है. यहां सोशल मीडिया पर तमंचे से फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

यहां एक युवक तमंचे से फायरिंग करता नजर आ रहा है. फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है. फिलहाल फायरिंग करने वाले युवक की पहचान हो गई है. युवक ब्राह्मण गांव पुट्ठी का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस युवक को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल.


इसे भी पढ़ें-कारतूस के साथ चिट्ठी भेजकर डॉक्टर से मांगी रंगदारी

सीओ बागपत मंगल सिंह रावत का कहना है कि फायरिंग का वीडियो पुराना है, लेकिन युवक की पहचान कर ली गई है. जल्द ही इसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details