उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपतः एक्सप्रेस-वे पर हुआ सड़क हादसा, ट्रक चालक की मौत - बागपत समाचार

यूपी के बागपत जनपद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा हो गया है. जिसमें हाईवे पर एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया. हादसे में एक ट्रक खाई में पलट गया जिसके चालक की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक के चालक और परिचालक भी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.

बागपत एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा
बागपत एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा

By

Published : Sep 14, 2020, 7:00 PM IST

बागपतः जनपद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें हाईवे पर एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में एक ट्रक खाई में पलट गया. जिसके चालक की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक के चालक व परिचालक भी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दूसरे ट्रक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये हादसा चांदीनगर थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लहचौडा गांव के पास हुआ. जहां मैनपुरी जनपद का रहने वाला ट्रक चालक सुभाष हरियाणा की तरफ से ट्रक में मिट्टी लेकर आ रहा था. वह लहचौडा गांव के पास हाईवे किनारे ट्रक को खड़ा कर आराम कर रहा था. तभी पीछे से आ रहे चावल से भरे एक ट्रक ने उसकी ट्रक को टक्कर मार दी.

इससे मिट्टी से भरा ट्रक खाई में जा गिरा. जिसके नीचे दबकर ट्रक चालक सुभाष की मौत हो गई. जबकि दूसरे ट्रक का चालक जसप्रीत ओर परिचालक मेजर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हादसे की तफ्तीश में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details