बागपतः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण लिस्ट जारी कर दी गयी है. 4 हजार 97 पदों के लिए 18 सौ 56 पद अनारक्षित रखे गये हैं. बागपत जिले में अनुसचित जाति की महिलाओं समेत 20 पद हैं. जबकि ओबीसी की 68 महिलाओं के लिए 47 और अन्य 99 पद रिजर्व रखे गये हैं.
पंचायत चुनावः बागपत में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित - बागपत में पंचायत चुनाव
बागपत जिले की 244 ग्राम पंचायतों में एक तिहाई पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयारी की जा चुकी है.
पंचायत चुनाव की लिस्ट जारी
एक तिहाई पद महिलाओं के लिए आरक्षित
बागपत जिले की 244 ग्राम पंचायतों में एक तिहाई पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयारी की जा चुकी है. चुनाव सही तरीके से कराने के लिए हरे एक गांव में चार से पांच लोगों की टीम बनायी गई है, जो निगरानी रखेंगी. चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से करवाने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.