उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPTET पर्चा लीक केस में एक और गिरफ्तारी, बागपत से फिरोज गिरफ्तार - one accused arrested in uptet paper leak case

उत्तर प्रदेश के बागपत में यूपी-टीईटी परीक्षा का पेपर आउट के मामले में एसटीएफ नोएडा ने शुक्रवार की रात 25 हजार रुपये के इनामी फिरोज को बड़ौत शहर से गिरफ्तार किया है.

UPTET पर्चा लीक केस में एक और गिरफ्तारी
UPTET पर्चा लीक केस में एक और गिरफ्तारी

By

Published : Feb 12, 2022, 8:26 AM IST

बागपत:UP-TET परीक्षा लीक मामले में एसटीएफ ने 29 नवंबर 2021 को बड़ौत शहर से जूतों की दुकान करने वाले आरोपी राहुल चौधरी निवासी छछरपुर गांव को गिरफ्तार किया था. उसके पास से पेपर सेट, अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व अन्य प्रतिबंधित सामग्री मिली थी. उसके 2 साथी फिरोज पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम किरठल (बागपत) व बलराम उर्फ बबलू निवासी ग्राम शाहडब्बर जिला मुजफ्फरनगर भाग गए थे. एसपी नीरज कुमार जादौन ने फिरोज व बलराम पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि एसटीएफ नोएडा ने बड़ौत पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की रात 32 वर्षीय फिरोज को बड़ौत में बावली चुंगी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में फिरोज ने बताया कि पेपर आउट की घटना में उनके साथ राहुल चौधरी भी संलिप्त रहा है. फिलहाल फरार बलराम की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

हरिद्वार से शुरू किया था खेल
पुलिस के मुताबिक फिरोज ने पूछताछ में बताया कि वह बीए पास है. उसकी गांव के युवक विपिन ने अपने रिश्तेदार आगरा निवासी नवीन से मुलाकात कराई थी. वर्ष 2018 में नवीन के साथ मिलकर देहरादून (उत्तराखंड) में एमबीएस के नाम से 160 कंप्यूटर्स लैब बनाई थी, लेकिन तीन-चार माह बाद ही बंद हो गई थी. हरिद्वार (उत्तराखंड) में बलराम से मुलाकात हुई. वर्ष 2020 में हरिद्वार के बहादराबाद सिडकुल बाइपास रोड पर निरंजना कंप्यूटर सेंटर के नाम से 250 कंप्यूटर्स लैब चालू की थी. इस सेंटर पर विभिन्न परीक्षाओं में विभिन्न तरीकों से अभ्यर्थियों को पास कराने लगे थे. इसकी एवज में मोटी रकम वसूलते थे बाद में यूपी-टीईटी के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं में सेंधमारी करने लगे थे.

इसे भी पढे़ं-यूपी TET परीक्षा में सक्रिय सॉल्वर गैंग के 10 शातिर गिरफ्तार...

ABOUT THE AUTHOR

...view details