उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में निकाय चुनाव की खुन्नस में खूनी संघर्ष, एक की मौत

बागपत में निकाय चुनाव की खुन्नस में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 24, 2023, 10:47 AM IST

बागपतः बागपत में निकाय चुनाव को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने पीड़ित परिजनों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की तफ्तीश में जुट गई है.

घटना छपरौली थाना क्षेत्र के कस्बे की बताई जा रही है. यहां नगर पंचायत के वार्ड 12 से जीते प्रत्याशी अमित पक्ष पर हारे हुए प्रत्याशी प्रभात के पक्ष ने हमला बोल दिया. इस हमले में विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अश्वनी और भूदेव समेत तीन लोग घायल हो गए. पीड़ित पक्ष के युवक ने बताया कि सभासद के चुनाव में हुई हार जीत को लेकर बीती रात हारे हुए प्रत्याशी के पक्ष के लोगों ने जीते हुए प्रत्याशी के पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया था.

पुलिस के मुताबिक इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. वहीं, एसपी ने भी पीड़ित परिजनों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः काशी में GST को मिला बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद, हुई 643 करोड़ की बढ़ोतरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details