उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

यूपी के बागपत जिले में एटीएम काटकर रुपये चुराने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए.

सीओ सिटी.
सीओ सिटी.

By

Published : Jun 13, 2021, 2:17 AM IST

बागपत: जिले में एटीएम काटकर रुपये चुराने वाले गैंग के साथ पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

जानकारी देते सीओ सिटी.

दरअसल, बागपत पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि गौरीपुर मोड़ के पास एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसओजी टीम को देख बाइक सवार बदमाश बाइक लेकर नोरोजपुर गांव की तरफ भागने लगे. पीछा करने पर बदमाश बाइक को खेत में छोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से राजू उर्फ रियाजू नाम का बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-दूल्हे का दर्द: कैसे विदा कराऊं दुल्हनिया, जब पुलिस खोल ले गई गाड़ी के पहिये

घायल बदमाश के दो साथी मुबारिक और खालिद मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. फरार दोनों बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि बदमाश बीते माह काठा में एटीएम काटकर चुराए गए रुपये की घटना में शामिल थे. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से 40 हजार रुपये की नकदी समेत तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस घायल बदमाश से फरार हुए दोनों बदमाशों की पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details