बागपत:बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में प्रेमी युगल पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. बागपत पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, और बाकी दो की तलाश जारी है.
बागपत: प्रेमी युगल के साथ घिनौनी हरकत करने में एक गिरफ्तार - Baghpat crime
यूपी के बागपत में एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें प्रेमी युगल पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा था. इस मामले में बागपत पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बागपत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है.
प्रेमी युगल के साथ हुई घिनौनी वारदात का वीडियो वायरल होने पर एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कार्रवाई के आदेश दिए थे. पीड़िता के मेडिकल परीक्षण के बाद मामले की तफ्तीश शुरू की गई.पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
-शैलेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक, बागपत