उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: बीजेपी नेता संजय खोखर हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार - one accused arrested

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है.

etv bharat
बीजेपी नेता की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 14, 2020, 8:15 PM IST

बागपत:जिले में बीते 11 अगस्त को बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक और आरोपी को हलालपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. आरोपी का नाम नितिन धनखड़ बताया जा रहा है, जो हत्या की वारदात के समय से ही फरार चल रहा था.

लाइव वीडियो के बाद गिरफ्त में आया
आपको बता दें कि नितिन धनखड़ ने दो दिन पूर्व फेसबुक पर लाइव होकर खुद को निर्दोष भी बताया था. आरोपी का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. इसी की छानबीन के बाद पुलिस नितिन धनखड़ तक पहुंची. बीते 11 अगस्त को बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब रोज की तरह अपने खेत पर वो मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. हत्या के बाद सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए 24 घंटे में बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कही थी.

दो आरोपी हो चुके थे गिरफ्तार
सीएम के संज्ञान लेने के बाद आनन-फानन में आईजी मेरठ प्रवीण कुमार और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची थी. वहीं 12 अगस्त को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. फिलहाल पुलिस घटना में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details