ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - bagpat police

यूपी के बागपत में मौका पाकर घर में घुसे बदमाशों ने किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जांच करती पुलिस
जांच करती पुलिस
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:51 PM IST

बागपत: जनपद के कासिमपुर खेड़ी गांव में किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुट गई है.

जानें पूरा मामला

दरअसल रमाला थाना क्षेत्र के कासिमपुर खेड़ी गांव में अपने मकान में सो रही किशोरी की दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौका पाकर दो युवक घर में घुस गए और किशोरी के सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर मां की आंखें खुली और बेटी को चारपाई पर मृत देखकर वह घबरा गईं और शोर मचाया. शोर सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए हो गए. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें-गांवों में पैर पसारता कोरोना, 5 दिन में मिले चार लाख से अधिक संदिग्ध

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद बागपत के थाना रमाला के ग्राम कासिमपुर खेड़ी में एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में नामजद तहरीर दी गयी है, जिसके सबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मुख्य आरोपी विनय को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details