बागपत:जनपद में बहू-बेटे से परेशान एक वृद्ध दंपति ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. बताया जा रहा है की बहू और बेटे ने वृद्ध दंपत्ति को मारपीट कर घर से निकाल दिया और उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया. कई बार प्रशासन से शिकायत करने पर उनकी कोई सहायता नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को इच्छा मृत्यु देने के लिए पत्र लिखा है.
वृद्ध दंपति ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी 'इच्छा मृत्यु' - बागपत समाचार
उत्तर प्रदेश के बागपत में बहू-बेटे से परेशान एक वृद्ध दंपति ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. बहू और बेटे ने वृद्ध दंपत्ति को मारपीट कर घर से निकाल दिया और उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया. कहीं सुनवाई न होने पर बुजुर्ग दंपति ने राष्ट्रपति को इच्छा मृत्यु देने के लिए पत्र लिखा है.
वृद्ध दंपति ने की इच्छा मृत्यु की मांग
बागपत निवासी वृद्ध दंपति ने एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की. उनका कहना है कि बड़े बेटे की करीब 8 माह पूर्व उनकी मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद बड़े बेटे की पत्नी का आचरण गलत हो गया. विरोध करने पर बहू ने उनके साथ अभद्रता की, इसके बाद बड़े बेटे की पत्नी ने दूसरे बेटों को भी अपने पक्ष में भी कर लिया. बड़े बेटे की पत्नी और दूसरे पुत्र ने मारपीट कर उनको घर से निकाल दिया और उनकी सारी प्रॉपर्टी खेत, मकान, घरेलू सामान आदि पर भी कब्जा कर लिया. वृद्ध दंपति 3 माह से बेटी के पास ही रह रहे हैं. आरोप है कि मामले में कई बार थाने में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.