बागपत:जिले में महिलाओं पर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कोतवाली बागपत इलाके का है. यहां युवती से छेड़छाड़ करने के विरोध में आरोपियों ने युवती की मां को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तमंचे लहराते हुए फरार हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
बागपत में छेड़छाड़ के विरोध में युवती को गोली मारी - अपराध जगत
घटना यूपी के बागपत की है. यहां एक महिला की बेटी से दबंगों ने छेड़छाड़ की, जब महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो दबंगों ने महिला को गोली मार दी.
घटना माला बागपत कोतवाली क्षेत्र की है. यहां 2 दिन पहले गांव के ही दो दबंग युवकों ने गांव की रहने वाली एक महिला की बेटी से छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत महिला कोतवाली जाकर की थी, लेकिन आज जब महिला घर में अपने खेत से जा रही थी, तभी युवकों ने महिला को गोली मार दी.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गये, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.