बागपत :थाना चांदीनगर क्षेत्र में एक माह पूर्व हुई 70 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. व्यक्ति की हत्या उधार के 8 लाख रुपये वापस देने से मना करने के चलते हुई. दो परिवारों की रंजिश के चलते गांव के ही एक परिवार के लोगों ने शूटरों को सुपारी देकर हत्या कराई थी. फिलहाल पुलिस ने सुपारी किलर को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या प्रयुक्त एक तमंचा मय कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस एक अन्य शूटर व अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें :108 पेटी देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सोमवार को गिरफ्तार किया गया मेन शूटर कृष्णपाल
मामला थाना चांदीनगर क्षेत्र के चमरावल गांव का है. यहां 9 फरवरी को गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग रामवीर त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसमें मृतक के बेटे निशांत ने गांव के ही 3 सगे भाइयों मोनू, गौरव और आशु को नामजद कराते हुए थाना चांदीनगर में मुकद्दमा दर्ज कराया था. इसके चलते वारदात की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने सोमवार को हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मेन शूटर कृष्णपाल को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.