उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: गणतंत्र दिवस पर SP सहित नौ पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित - गोल्ड और सिल्वर मेडल से किया गया सम्मानित

यूपी के बागपत में गणतंत्र दिवस के मौके पर डीजीपी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें एसपी समेत नौ पुलिसकर्मियों को सिल्वर और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा.

etv bharat
एसपी सहित नौ पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान

By

Published : Jan 26, 2020, 4:59 AM IST

बागपत: जिले में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को यूपी के डीजीपी गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित करेंगे. एसपी समेत नौ पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य करने पर आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के चलते दिया जा रहा है.

एसपी सहित नौ पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान.

गोल्ड और सिल्वर मेडल से किया जाएगा सम्मानित
गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार बागपत पुलिस के नौ पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव सहित दो लोगों को गोल्ड मेडल और बाकी सात लोगों को सिल्वर मेडल दिए जाएंगे.

डीजीपी ने की थी गोल्ड मेडल देने की घोषणा
दरअसल, छपरोली क्षेत्र की 3 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के अपराध में आरोपी युवक को अदालत ने केस की सुनवाई के छठे दिन आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इस मामले में पुलिस की अहम भूमिका थी. इसी कारण एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव को डीजीपी द्वारा प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मेडल देने की घोषणा की थी. इस मामले में पुलिस टीम को शासन ने पूर्व में ही 50000 रुपये का पुरस्कार भी दिया गया था.

सीएएफ प्रकरण में बागपत में रहा एसपी प्रताप के नेतृत्व में पुलिस ने जनपद के क्राइम कंट्रोल व अपराधियों पर शिकंजा कसा. इसके साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पड़ोसी जनपद मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर में बवाल हुए, लेकिन बागपत में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी रही.

जनपद में क्राइम कंट्रोल के अपराधियों के धरपकड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर थाने के कांस्टेबल देवेश कसाना को गोल्ड मेडल मिलेगा. इसी तरह के एसआई कांस्टेबल त्यागी, अजीत कुमार, दीपक कुमार, अनिल कुमार, अरुण कुमार को सिल्वर मेडल मिलेगा.

ये भी पढ़ें: बागपत: गो तस्करों ओर पुलिस के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details