बागपत: जनपद में एनजीटी की टीम ने गन्ना कोल्हूओं पर छापेमारी कार्रवाई की है.टीम ने बिना अनुमति और मानक के विपरीत चल रहे 24 कोल्हूओं को सील कर दिया. इसके साथ ही कोल्हुओं का बिजली कनेक्शन काटकर उनकी चरखियों पर सरकारी सील लगा दी. साथ ही कोल्हुओं का संचालन कर रहे लोगों को नोटिस देकर चेतावनी दी है.
नजीटी की टीम ने गन्ना कोल्हूओं पर छापेमारी यह भी पढ़ें: संजय राउत की बेटी भी ईडी के दायरे में, सांसद बोले- अभी तो खेल शुरू हुआ
एनजीटी के अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय नागरिक ने एनजीटी को कोल्हुओं द्वारा प्रदूषण फैलाने की शिकायत की थी. जिस पर एक टीम गठित कर एनजीटी ने जांच करवाई. शिकायत की सत्यता पाए जाने पर गुरुवार को गन्ना कोल्हुओं पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि लगभग 24 कोल्हुओं को सील कर दिया गया है. छापेमारी कार्रवाई के दौरान एसडीएम बड़ौत और एनजीटी के अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप