उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूट्यूब से तौबा: पत्नी का मोबाइल लेकर पति सुन रहा था गाना, गुस्साई बीवी ने आंख में घोंप दी कैंची - youtube music

पत्नी के मोबाइल पर यूट्यूब पर गाना (YouTube Music) सुनना पति को महंगा पड़ गया. इससे आगबबूला बीवी ने पति की आंख कैंची मारकर फोड़ दी.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 12:45 PM IST

बागपतः जिले में एक पति को पत्नी के मोबाइल पर यूट्यूब पर गाना (YouTube Music) सुनना महंगा पड़ गया. इससे आगबबूला बीवी ने पति की आंख में कैंची मार दी. घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद पति को डिस्चार्ज कर दिया गया.

घायल पति.

दरअसल, बड़ौत शहर के बड़ौली रोड़ पर रहने वाले अंकित की शादी तीन साल पहले रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव निवासी एक युवती से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन कुछ समय से किसी न किसी बात को लेकर पति व पत्नी के बीच कहासुनी व मारपीट होने लगी थी.

अंकित पत्नी के मोबाइल फ़ोन पर यूट्यूब पर गाना सुन रहा था. यह देखकर पत्नी को गुस्सा आ गया. वह दौड़कर कमरे में गई और कैंची उठा लाई. उसने पति की आंख में कैंची घोंप दी. कैंची लगने से अंकित लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. शोर सुनकर परिजन मदद के लिए दौड़े. इस बीच अंकित की पत्नी फरार हो गई. अंकित को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, वहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

Last Updated : Dec 28, 2023, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details