बागपतः रेलवे विभाग ने बागपत और शामली जनपद के लोगों को एक और नई सौगात दी. दरअसल, दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर नई दिल्ली से शामली तक एक स्पेशल ट्रेन को चलाया गया. इस दौरान उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. साथ ही उन्होंने लोगों से रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण कराने का भी वादा किया.
बागपत: नई दिल्ली से शामली तक चलाई गई एक स्पेशल ट्रेन - बीजेपी के सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह
उत्तर प्रदेश के बागपत में रेलवे विभाग ने नई दिल्ली से शामली जनपद तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई है. इस ट्रेन को बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
नई दिल्ली से शामली तक के लिए स्पेशल ट्रेन
बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग का दोहरीकरण और विद्युतीकरण रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण कराने का वादा किया था, जिसके चलते सांसद सत्यपाल सिंह के प्रयासों के बाद दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर रेलवे विभाग ने एक बड़ी सौगात दी.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली: मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, बाधित हुआ कानपुर ऊंचाहार रेलमार्ग
नई दिल्ली से शामली जनपद तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसके उद्घाटन के लिए बागपत रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ. सत्यपाल सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराने का वादा किया, ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. साथ ही लोगों से अपील की सभी लोग यात्रा के दौरान टिकट अवश्य लें.