उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपतः सहकारी रमाला चीनी मिल का नया पेराई सत्र शुरू - all facilities in ramala sugar mill

यूपी के बागपत में सहकारी रमाला चीनी मिल के नए पेराई सत्र शुभारंभ हो गया है. इस दौरान सांसद और विधायक मौजूद रहे. सांसद ने किसानों को भरोसा दिलाया कि बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराएंगे.

चीनी मिल का शुभारंभ करते सांसद एवं अन्य.
चीनी मिल का शुभारंभ करते सांसद एवं अन्य.

By

Published : Nov 2, 2020, 3:58 PM IST

बागपतः सहकारी रमाला चीनी मिल के नए पेराई सत्र का सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह और डीएम शकुंतला गौतम ने केन में गन्ना डालकर विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान मिल गेट के तौल केंद्रों पर गन्ना लाने वाले किसानों को सम्मानित किया गया. वहीं सांसद और डीएम ने चीनी मिल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि चीनी मिल में आने वाले किसानों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है.

हवन के साथ शुरू हुआ नया पेराई सत्र
बागपत जनपद में सहकारी चीनी मिल रमाला के पेराई सत्र वर्ष 2020-2021 का शुभारंभ चीनी मिल में यज्ञ के साथ किया गया. इस दौरान डीएम शकुंतला गौतम, सांसद सत्यपाल सिंह छपरौली, विधायक सहेंद्र सिंह, डीसीओ अनिल कुमार भारती और चीनी मिल प्रबंधक आरबी राम ने हवन में आहुति दी. जनप्रतिनिधियों और डीएम ने केन में गन्ना डालकर विधिवत रूप से मिल का शुभारंभ किया. उन्होंने मिल का निरीक्षण किया और गेट के तौल केंद्रों पर गन्ना लाने वाले किसानों को सम्मानित किया.

मिल की टरबाइन हुई ठीक
चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाले रास्ते को दुरस्त किया गया है. किसानों के बैठने के लिए चीनी मिल में किसान भवन बनवाया गया है. पेयजल की सुविधा भी मुहैया कराई गई है. चीनी मिल में गन्ना पेराई का लक्ष्य पिछले साल 83 लाख क्विंटल था, जिसे इस बार बढ़ाकर लगभग 90 लाख क्विंटल किया गया है. पिछले साल चीनी मिल में जो टरबाइन में दिक्कत आई थी, उसे भी ठीक करा दिया गया है. इसके अलावा कई स्थानों पर गन्ना क्रय केंद्रों पर आने वाली समस्याओं का जल्द ही समाधान कराया जाएगा.

समय पर होगा गन्न भुगतानः सांसद
सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि आज मिल का शुभारंभ हो रहा है. क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में भगवान को याद करते हुए यज्ञ करते हुए सभी ने यज्ञ किया है. शुभारंभ में हम सभी के साथ छपरौली क्षेत्र के विधायक सहेंद्र सिंह, डीएम शकुंतला गौतम, मिल के जनरल मैनेजर राम और दूसरे सभी अधिकारियों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है. यह शुभ कार्य बहुत ही शुभ घड़ी में हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले वर्ष 83 लाख क्विंटल गन्ना की पेराई हुई थी. इस बार जो टारगेट है वह 86 लाख क्विंटल का टारगेट है. मेरा विश्वास है कि हमारे क्षेत्र के किसानों का गन्ना समय पर मिल पर आए और समय पर ही किसानों का भुगतान हो. किसी को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. इसके अलावा अभी जो कुछ भुगतान बचा है उसके लिए मैंने मुख्यमंत्री योगी से निवेदन किया है. शुभारंभ के दौरान उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी पहुंचने वाले थे, लेकिन बुलंदशहर में चुनाव के चलते वह नहीं आ सके.

15 दिसंबर तक आ जाएगा किसानों का बकायाः डीएम
शुभारंभ के दौरान जनपद की डीएम ने कहा कि रमाला शुगर मिल का पेराई सत्र 2020-21 का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं यहां सबसे पहले किसानों को बहुत-बहुत बधाई देती हूं. मिल सुचारू रूप से चलेगी. पिछले साल हमने लगभग 83 लाख क्विंटल गन्ना पेराई की थी. इस साल लगभग 90 लाख क्विंटल गन्ना पेराई लेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले साल की किसानों की धनराशि बाकी है. उसे 15 दिसंबर तक लाने का टारगेट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details