बागपत:जिले में पांच बीघा जमीन के लालच में भतीजे ने अपने ताऊ को अगवा कर गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी भतीजे ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव मुरादनगर गंगनहर में फेंक दिया था. डौला गांव निवासी 65 वर्षीय किसान हरिओम 20 मई की रात घर जाते समय लापता हो गए थे. परिवार के भतीजे सुनील ने सिंघावली अहीर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को घटना का खुलासा किया.
यह है पूरा मामला
पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव का हैं, जहां 21 मई को एक व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. थाना पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच करनी शुरू कर दी. पुलिस ने 29 मई को गुमशुदगी को अपहरण की धारा में तब्दील कर आरोपी भतीजे राहुल को गिरफ्तार किया.
पांच बीघा जमीन के लालच में ताऊ की हत्या, शव नहर में फेंका - बागपत सिंघावली हत्या मामला
बागपत में एक भतीजे ने अपने ताऊ की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी भतीजे ने सबूत मिटाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी का बयान
पूछताछ में राहुल ने बताया कि हरिओम उसके ताऊ थे, जिनके हिस्से में पांच बीघा कृषि भूमि है. 35 साल पहले ताऊ को उनकी पत्नी छोड़कर चली गई थी, तभी से ताऊ दादी के पास रहते थे. ताऊ परिवार के ही अपने भतीजे सुनील व अनिल के घर में जाकर उनका काम देखते थे, जो उसे पसंद नहीं था. उसको लगता था कि भाई सुनील व अनिल ताऊ से पांच बीघा जमीन अपने नाम न करा लें. इसलिए 20 मई की रात वह ताऊ हरिओम को कार में बैठाकर मुरादनगर ले गया और रास्ते में गला दबाकर हत्या कर दी. घटना का किसी को पता न चले, इसलिए शव मुरादनगर गंगनहर में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस हरिओम के शव की गंगनहर में तलाश कर रही है, लेकिन अभी शव को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है.
पढ़ें-Vidhan Sabha Election: संगठन को मजबूत करने के लिए मायावती कर रहीं मंथन