उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोले - सांसदों का निलंबन संवैधानिक नहीं, मजबूती से चुनाव लड़ेगा इंडिया गठबंधन - डॉ यशवीर गुर्जर आरएलडी

बागपत में आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. यशवीर गुर्जर ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ लड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 7:42 PM IST

बागपत :आरएलडी (राष्ट्रीय लोक दल) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. यशवीर गुर्जर ने कहा है कि सांसदों के निलंबन को संवैधानिक नहीं कहा जा सकता. बीजेपी जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता हासिल कर रही है. लोकसभा चुनाव को इंडिया गठबंधन मजबूती से लड़ेगा. बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे यशवीर ने मीडिया को बताया कि 30 दिसंबर को RLD लखनऊ में विभिन्न समस्याओं को लेकर एक विशाल धरना-प्रदर्शन करेगी. इसमें बड़ी संख्या में किसान पहुंचेंगे.

डॉ. यशवीर ने कहा कि भाजपा केवल जनता को बेवकूफ बनाकर सत्ता हासिल कर रही है, लेकिन अब जनता सब जान चुकी है. आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा. कहा कि जनता को मोदी सरकार फ्री का राशन देकर लूट रही है. जनता भलीभांति जानती है कि किसको सत्ता में लाना है. आज के समय पढ़े लिखे नौजवान डिग्रियां लेकर घूम रहे हैं.

उन्होंने सांसदों के निलंबन पर कहा कि इसे संवैधानिक नहीं कह सकते. उपराष्ट्रपति की नकल उतारने पर कहा कि ये तो सड़कों पर आम बाजीगर भी करते हैं लेकिन में इसको निजी तौर पर ऐप्रिशिएट नहीं करता. बहुत बाजीगर संसद गए. संसद कोई भी जा सकता है. कहा कि आम आदमी के मुद्दों को सड़कों पर आकर उठाना होगा. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत पर कहा कि लोकसभा 2024 के चुनाव में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि किस सीट पर किस पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, लेकिन पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोकदल को कोई भी पार्टी नजरअंदाज नहीं कर सकती.

डॉ. यशवीर बोले- प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि यह मोदी की गारंटी है, लेकिन आज तक गन्ने का भाव घोषित नहीं किया गया. शामली में लंबे समय से किसान गन्ना भुगतान की मांग कर रहे हैं. मोदी की गारंटी से ज्यादा राष्ट्रीय लोक दल का समरसता अभियान चलेगा और इंडिया गठबंधन अब धरातल पर उतर आया है.

यह भी पढ़ें : निरीक्षण करने अचानक पहुंचे DM, सीएमओ समेत 41 डॉक्टर-कर्मचारी मिले नदारद

यह भी पढ़ें : बागपत में पूर्व नौसैनिकों की रिहाई के लिए हवन, कतर में हुई फांसी की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details