बागपत:किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक गुरुवार को बागपत के बड़ौत पहुंचे. इस दौरान चौधरी सवित मलिक ने कहा कि 21 मई को शामली में खाप का सम्मेलन और किसान यूनियन की बैठक होगी. इसमें खाप चौधरियों और किसान संगठन के द्वारा बकाया गन्ना भुगतान, विद्युत मीटर और नहरों की सफाई को लेकर वार्ता होगी. साथ ही आने वाले समय में आंदोलन की रणनीति को तैयार किया जाएगा.
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक ने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के सारे वादे झूठे हैं, क्योंकि अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने कहा था कि 14 दिनों में किसानों को गन्ने का भुगतान किया जाएगा. लेकिन अभी तक मलकपुर मिल का पिछले वर्ष का ही भुगतान नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं अभी उत्तर प्रदेश के अंदर करीब 12 हजार करोड़ रुपये का बकाया है. इसी के चलते 21 मई को शामली में एक खाप का सम्मेलन और किसान यूनियन की बैठक होगी, जिसमें सरकार के द्वारा किए गए वादों को लेकर चिंतन होगा. साथ ही आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.