उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

21 मई को शामली में खाप चौधरियों और किसान यूनियन की बैठकः सवित मलिक - Khap Choudhary meeting in Shamli

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक बागपत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 मई को शामली में खाप चौधरियों और किसान यूनियन की बैठक होगी, जिसमें कई मुद्दों को लेकर वार्ता की जाएगी.

किसान यूनियन की बैठक

By

Published : May 19, 2022, 5:58 PM IST

बागपत:किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक गुरुवार को बागपत के बड़ौत पहुंचे. इस दौरान चौधरी सवित मलिक ने कहा कि 21 मई को शामली में खाप का सम्मेलन और किसान यूनियन की बैठक होगी. इसमें खाप चौधरियों और किसान संगठन के द्वारा बकाया गन्ना भुगतान, विद्युत मीटर और नहरों की सफाई को लेकर वार्ता होगी. साथ ही आने वाले समय में आंदोलन की रणनीति को तैयार किया जाएगा.

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक ने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के सारे वादे झूठे हैं, क्योंकि अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने कहा था कि 14 दिनों में किसानों को गन्ने का भुगतान किया जाएगा. लेकिन अभी तक मलकपुर मिल का पिछले वर्ष का ही भुगतान नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं अभी उत्तर प्रदेश के अंदर करीब 12 हजार करोड़ रुपये का बकाया है. इसी के चलते 21 मई को शामली में एक खाप का सम्मेलन और किसान यूनियन की बैठक होगी, जिसमें सरकार के द्वारा किए गए वादों को लेकर चिंतन होगा. साथ ही आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक

यह भी पढ़ें- एक ही परिवार के 5 लोगों का हत्यारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का है इनाम

चौधरी सवित मलिक ने कहा कि सरकार ने घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे करते हुए कहा था कि आधा बिल माफ करेंगे. लेकिन बिल माफ नहीं हुआ और मीटर लगाने की तैयारी शुरू हो गई, जिसका विरोध किसान यूनियन किसानों के साथ मिलकर करेगी. वहीं, थांबा चौधरी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ब्रजपाल सिंह ने कहा कि खाप की सरकार तोहीन कर रही है. खाप तो खाप है. खाप के बगैर समाज सुधार नहीं हो सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details