उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंदोलनजीवी और जमात जैसे शब्द निंदनीयः नरेश टिकैत - किसानों के धरने पर राजनीति

बागपत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान समने आया है. बागपत पहुंचे नरेश टिकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के खिलाफ जहर उगल रहें हैं.

bagbat
नरेश टिकैत

By

Published : Feb 11, 2021, 4:29 PM IST

बागपतःभारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान समने आया है. बागपत पहुंचे नरेश टिकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के खिलाफ जहर उगल रहें हैं. उन्होंने कहा कि किसानों और सरकार के प्रति बन रहें खेल को प्रधानमंत्री ने ही बिगाड़ा है. उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री ने किसानों के प्रति जो आंदोलनजीवी और जमात जैसे शब्दों का प्रयोग किया है, वो निंदनीय है. प्रधानमंत्री को ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

जारी रहेगा आंदोलनः टिकैत
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकेत बुधवार को किसानों के बीच दोघट पहुंचे थे. जहां उन्होंने पिछले ढाई महीने से गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरने को मजबूत करने और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की बात कही. मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेगी और फसलों को एमएसपी रेट पर लेने का कानून नहीं बनाएगी, किसान बॉर्डर से नहीं लौटेंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार से निपटना किसानों के सम्मान की बात हो गई है. किसानों से कहा कि वह गांव-गांव में एकत्र होकर आंदोलन को मजबूती से चलाएं.

'किसानों की बात करने से हिचक रहे बीजेपी नेता'
सांसद संजीव बालियान सत्यपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह के प्रति दिए गए बयान पर नरेश टिकैत ने कहा कि उनकी वहां बात नहीं चलती है. इसलिए वो किसानों के बारे में कुछ नहीं कह सकते. जब नरेश टिकैत से पूछा कि किसानों के चुने नुमाइंदे किसानों की बात नहीं करते, जिस पर नरेश टिकैत ने कहा कि सब अपने ही हैं. लेकिन सरकार का उन पर इतना दबाव है कि वो किसानों की बात कहने से हिचक रहे हैं.

'समय आने पर जनता देगी जवाब'
नरेश टिकैत ने कहा कि समय आने पर जनता उनको भी जवाब दे देगी, अगर उन्होंने किसानों की बात नहीं मानी तो किसान भी उनकी बात नहीं मानेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details