बागपत: किसान आंदोलन में जाते समय भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने चौधरी सुरेंद्र सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरकार की हठधर्मिता ने ऐसी नौबत खड़ी कर दी कि आज 22 दिन हो गए, लेकिन मामला सुलझ नहीं रहा है. हम भी किसानों को बोल रहे हैं कि दो कदम पीछे हटें और सरकार भी दो कदम पीछे हटे, तो रास्ता निकले. 22 दिनों से पंजाब, यूपी और हरियाणा राज्य के किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन रास्ता नहीं निकल रहा है. ऐसा टकराव अच्छा नहीं रहता है. सरकार को जिद्दी रवैया छोड़ना पड़ेगा केंद्र सरकार की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.
नरेश टिकैत का बयान, कहा- हठ छोड़ दे सरकार - naresh tikait statement on farmers protest
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सरकार को अपनी हठ छोड़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार को अपनी जिद छोड़नी चाहिए. किसान भी पीछे हटेंगे और सरकार भी पीछे हटेंगे तभी इसका हल निकल सकेगा.
नरेश टिकैत ने कहा कि जल्द ही हल निकलने वाला है, चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने बीच में आकर एक पहल की है जिसे सरकार भी मानेगी और किसान भी मानेंगे. सरकार के साथ छह वार्ता हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के बीच फूट डालने की कोशिश कर रही है, लेकिन सभी संगठन एक हैं. संगठनों के नाम अलग अलग हैं, लेकिन मंजिल एक ही है.
उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी हठ छोड़ देनी चाहिए नहीं तो जवाब देना मुश्किल हो जायेगा. हर दिन 3500 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. सरकार को इस तरह की हटधर्मी नहीं करनी चाहिए, इससे सरकार की काफी किरकरी हो रही है. लाखों किसान सड़कों पर हैं. लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं. खिलाड़ी मेडल वापस करने बात कर रहे हैं.