उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत पर हमले के लिए छात्रों को उकसाया गया थाः नरेश टिकैत - kisan mahapanchayat in Ghazipur

यूपी के बागपत पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि राजस्थान में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला करने वाले बच्चों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी ने उकसाकर यह काम कराया है.

By

Published : Apr 4, 2021, 6:32 PM IST

बागपतःभारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत गाजीपुर में होने वाली किसान पंचायत में शामिल होने के लिए जाते समय रविवार को बागपत में रुके. यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला करने वाले छात्रों को उकसाया गया था. उन्होंने कहा कि बच्चों को राजनीति में न पड़कर अपने भविष्य के बारे में सोचना चहिए. नरेश टिकैत ने कहा कि इस तरह की हरकत से किसान आंदोलन को दूसरी तरफ मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत.

ये भी पढ़ें-बिना समाधान वापस लौटे तो आने वाली पीढ़ी किसानों को माफ नहीं करेगी : नरेश टिकैत

आंदोलन रहेगा जारी
बागपत में किसानों से मुलाकात के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन जारी है और जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस नहीं होने तक घर वापसी नहीं होगी.कुछ देर यहां किसानों से बातचीत करने के बाद राकेश टिकैत गाजीपुर रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें-राजस्थान : रैली को संबोधित करने जा रहे राकेश टिकैत के काफिले पर हमला

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details