उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Naresh Tikait in Baghpat: नशे की गिरफ्त में जा रही युवी पीढी को नरेश टिकैत की सलाह, गुज्जरों से लें सीख - Naresh Tikait in Baghpat

बागपत में बीजेपी के पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचे भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को शादी ब्याह और मृत्यु भोज के खर्चे पर कमी करनी चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि आंदोलन के साथ समाज को भी बचाने की भी जरूरत है क्योंकि आज की युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ती जा रही है.

बागपत में नरेश टिकैत
बागपत में नरेश टिकैत

By

Published : Feb 26, 2023, 5:28 PM IST

बागपत:जनपद में रविवार को बीजेपी के पूर्व विधायक के आवास पर भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे. जहां उन्होंने बयान दिया कि लोग गुज्जरों से सीख लें और अपने समाज को संजो कर रखें. आज की युवा पीढ़ी में नशा बढ़ता जा रहा है. आंदोलन के साथ समाज को बचाने की भी जरूरत है.

बागपत में नरेश टिकैत

बागपत में रविवार को बीजेपी के पूर्व विधायक सहेंद्र सिंह के आवास पर उनके पिता की पुण्य तिथि थी. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी पहुंचे. जहां उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आंदोलन को चलाने के साथ-साथ समाज को बचाने के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. क्योंकि हमारी युवा पीढ़ी नशे की तरफ जा रही है. आंदोलन के साथ-साथ समाज को बचाने की भी बड़ी मुहिम चलानी पड़ेगी. वहीं, भाकियू अध्यक्ष ने शादियों में खर्च को लेकर कहा कि आज लोगों में नकल चल रही है. एक दूसरे को देख कर बड़ी शादिया करने की होड़ है.

भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत

मृत्यु भोज और दहेज प्रथा को करें काबू: भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गुज्जर समाज की तारीफ करते हुए कहा कि गुज्जर समाज से बाकी लोगों को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. शामली से लेकर सहारनपुर तक गुज्जर समाज में बहुत सामाजिकता है. गुज्जरों में फिजूल खर्चे पर लगाम है. हालांकि थोड़ा बहुत होने लगा है. लेकिन, फिर भी गुज्जर समाज ने खुद को बहुत संजोकर कर रखा हुआ है. अगर गुज्जर परिवार में कोई बुजुर्ग चला जाए, तो वहां कोई पानी भी नहीं पीता है. इसी लिए सभी जगह मृत्यु भोज में खर्चे पर कमी होनी चाहिए. इन सब में खर्चे पर काबू करना चाहिए. हम सभी को गुज्जरों से सीख लेकर अपने परिवार को संजोकर रखने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर में टोचन प्रतियोगिता में ट्रैक्टरों ने दिखाया अपना दम, देखे वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details