बागपत:एक बार फिर अंतरजातीय व प्रेम विवाह(interracial and love marriage) को लेकर खाप मुखिया नरेश टिकैत के तल्ख तेवर देखने को मिले हैं. इसके चलते खाप मुखिया नरेश टिकैत ने कहा कि वह अंतरजातीय और प्रेम विवाह जैसी शादियों का समर्थन नहीं करते हैं.
साथ ही नरेश टिकैत ने कोर्ट के फैसले पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि जब से कोर्ट ने अंतरजातीय प्रेम विवाह को मंजूरी दी है. तब से माहौल खराब होता जा रहा है. यही कारण है कि वह इस पक्ष में नहीं है. इतना ही नहीं नरेश टिकैत ने कहा कि युवक और युवतियों की शादी घरवालों की रजामंदी से ही होनी चाहिए, इसके अलावा शादी करना गलत है.
गुरुवार को बागपत के सुल्तानपुर हटाना में खाप चौधरियों का बड़ा सम्मेलन (Khap Choudhary Meeting in baghpat) आयोजित किया गया था. इसमें सभी थांबेदार और खाप चौधरी मौजूद थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नरेश टिकैत ने अंतरजातीय और प्रेम विवाह पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.