बागपत :जनपद के जीवाणा गांव में शिव मंदिर में बीते दिनों मुस्लिम महिला ने शिवलिंग पर पान चढ़ा दिया था. मामला सामने आने के बाद लोगों ने इसका विरोध किया था. सोमवार को मंदिर के पुजारी व ग्रामीणों ने मंदिर में स्थित शिवलिंग का शुद्धिकरण किया. इसके बाद रुद्राभिषेक भी किया गया. हंगामे की आशंका को देखते हुए श्रद्धालुओं से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे. श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण भी किया गया.
17 जुलाई को हुई थी घटना :जिवाना गुलियान गांव स्थित शिव मंदिर में 17 जुलाई की दोपहर के समय मुस्लिम महिला हसीना पूजा करने पहुंची थी. इस दौरान उसने शिवलिंग पर पान चढ़ा दिए थे. इसी को लेकर मंदिर में हंगामा खड़ा हो गया था. सूचना के बाद काफी संख्या में महिला और पुरुष मंदिर में पहुंच गए थे. ट्रैक्टर ट्रालियों में लोग थाने में पहुंचे थे. मामला बढ़ने पर पुलिस ने महिला पर शांतिभंग में कार्रवाई कर दी थी।