उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम महिला ने शिवलिंग पर चढ़ा दिया था पान, रुद्धाभिषेक और हवन के साथ किया गया शुद्धिकरण

बागपत के एक शिव मंदिर में एक मुस्लिम महिला पूजा के लिए पहुंची थी. इस दौरान उसने शिवलिंग पर पान (Case of offering paan on Shivling in Baghpat) चढ़ा दिया था. मामला सामने आने पर श्रद्धालुओं ने इसका विरोध जताया था.

बागपत
बागपत

By

Published : Jul 24, 2023, 8:53 PM IST

बागपत :जनपद के जीवाणा गांव में शिव मंदिर में बीते दिनों मुस्लिम महिला ने शिवलिंग पर पान चढ़ा दिया था. मामला सामने आने के बाद लोगों ने इसका विरोध किया था. सोमवार को मंदिर के पुजारी व ग्रामीणों ने मंदिर में स्थित शिवलिंग का शुद्धिकरण किया. इसके बाद रुद्राभिषेक भी किया गया. हंगामे की आशंका को देखते हुए श्रद्धालुओं से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे. श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण भी किया गया.

17 जुलाई को हुई थी घटना :जिवाना गुलियान गांव स्थित शिव मंदिर में 17 जुलाई की दोपहर के समय मुस्लिम महिला हसीना पूजा करने पहुंची थी. इस दौरान उसने शिवलिंग पर पान चढ़ा दिए थे. इसी को लेकर मंदिर में हंगामा खड़ा हो गया था. सूचना के बाद काफी संख्या में महिला और पुरुष मंदिर में पहुंच गए थे. ट्रैक्टर ट्रालियों में लोग थाने में पहुंचे थे. मामला बढ़ने पर पुलिस ने महिला पर शांतिभंग में कार्रवाई कर दी थी।

देखते ही देखते बाढ़ के पानी में समा गया प्राचीन मंदिर, लोगों ने शुरू की यमुना की पूजा

शिवलिंग को अशुद्ध मान रहे थे श्रद्धालु :इस घटना के बाद श्रद्धालु शिवलिंग को अशुद्ध मानते हुए पूजा नहीं कर रहे थे. मंदिर के पुजारी विकास द्विवेदी ने बताया कि यह समाज का मंदिर है और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ख्याल रखते हुए शिवलिंग के शुद्धिकरण के लिए मंदिर में रुद्धाभिषेक कराया गया. बागपत के ठाकुरद्वारा मंदिर से पुजारी अखिलेश शास्त्री को भी बुलाया गया था. रुद्धाभिषेक करने के बाद मंदिर में हवन भी किया गया. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया. ग्राम प्रधान विपिन सोलंकी भी मौजूद रहे.

शिव मंदिर में मुस्लिम महिला के पूजा करने से हुआ विवाद, श्रद्धालुओं की आपत्ति के बाद शिवलिंग का होगा शुद्धिकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details