बागपत: हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल जिले में बनी हुई है. कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मुस्लिमों ने कांवड़ शिविर लगाए हुए हैं, जिनमें हिन्दू-मुस्लिम मिल-जुलकर शिवभक्तों की सेवा कर रहे हैं. सावन का पावन माह चल रहा है और चारों ओर बम भोले ओर भारत माता की जय के जयकारों से माहौल देशभक्ति और आस्था का ही है. जिले के तमाम कांवड़ मार्गों पर मुस्लिम कांवड़ शिविर लगे हुए हैं.
बागपत: हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, शिव भक्तों की सेवा कर रहे मुस्लिम श्रद्धालु - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के तमाम कांवड़ मार्गों पर मुस्लिम कांवड़ शिविर लगे हुए हैं. इन कांवड़ शिविरों में हिन्दू-मुस्लिम मिल जुलकर शिवभक्तों की सेवा कर रहे है. पूरे जिले में शिव भक्ति के साथ हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल भी बना हुई है.
मुस्लिमों ने कांवड़ियों के लिए लगाए शिविर.
जिले में लगे हैं मुस्लिम कांवड़ शिविर-
- 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार और त्रियोदशी भी है.
- हरिद्वार से जल लेकर शिवभक्त जिले के रास्तों से यहां पर आकर ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं.
- अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों और मंदिरों में जाकर लोग चौदस का जल शिवलिंग पर चढ़ाते हैं.
- जिले में कांवड़ मार्गों पर कांवड़ के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं और देशभक्ति भी कांवड़ मार्गों पर देखने को मिल रही है.
- पूरा जिला देश भक्ति के साथ हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल भी बना हुआ है.
- कांवड़ मार्गों पर शिविरों में हिन्दू-मुस्लिम साथ-साथ मिलकर कांवड़ियों की सेवा में जुटे हुए हैं.
- मुस्लिम बाहुल्य गांव बरनावा में तो मुस्लिमों ने अपने कई शिविर लगाए हैं और कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं.
कांवड़ियों की सुरक्षा आदि व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए कांवड़ मार्गों पर जाकर हमने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है. शिविरों में कांवड़ियों का हाल जाना है. मुस्लिमों द्वारा चलाए जा रहे शिविरों में जाकर उन्हें कांवड़ियों की सेवा करते हुए देख उनका हौसला भी बढ़ाया है.
-महबूब अली, मुस्लिम श्रद्धालु