बागपतःजिले में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी. युवक अपने ससुराल आया था. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पीड़ित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं.
मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र का है. पाबला बेगमाबाद गांव के रहने वाले महेश और रोहित उर्फ खली के बीच दो दिन पूर्व गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था. दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी. उस समय लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत करा दिया था. परिजन प्रवेश गुर्जर ने बताया कि देर रात अपने ससुराल में आए रोहित के जीजा अंकित को महेश के साथियों ने घेर लिया. वो गाजियाबाद में रहते थे. लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची. जहां हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.