बागपतः जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते एक युवक और युवती को गोली मार दी गई, जिसमें युवक की मौत हो गयी. वहीं, युवती का एक निजी अस्पताल मे इलाज जारी है. गुरुवार को क्षेत्र के लुहारी गांव में गेंहू के खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि व्यक्ति ने पड़ोस की युवती और अपने छोटे भाई को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, युवती की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
सीओ सवि रत्न गौतम ने बताया कि गुरुवार को थाना बड़ौत को एक युवती पर फायर करने की सूचना प्राप्त हुई. तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पता चला की रवि नाम के व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली युवती पर फायर किया और क्रॉस केस बनाने के लिए आपने छोटे भाई सन्नी पर भी गोली दाग दी. दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टर्स ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया. आरोपी रवि की गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित कर दी गयी हैं. युवती के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.