उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष किसानों के कंधे पर रखकर चला रहा बंदूक: सांसद सत्यपाल सिंह - बागपत सांसद सत्यपाल सिंह

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह रविवार को बागपत पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो किया और स्टेडियम का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कहा कि विपक्ष किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहा है.

किसानों के कंधे पर बंदूक रख चला रहा
किसानों के कंधे पर बंदूक रख चला रहा

By

Published : Mar 29, 2021, 9:12 AM IST

बागपत: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह रविवार को बागपत जनपद पहुंचे. मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहा है. अगर विपक्ष ये राजनीति नहीं करेगा तो वह भूखा मर जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू किया गया कृषि कानून किसानों के हक में है, लेकिन इस कानून का विरोध करने वाले 90 प्रतिशत लोगों ने इसे पढ़ा ही नहीं है. इससे वह किसी के भी बहकावे में आ जाते हैं.

मंच से संबोधित करते हुए सांसद.

किसानों के हक में है कानून

रविवार को सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह मितली गांव में खेल स्टेडियम का शिलान्यास करने पहुंचे. कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू भी जुड़े. उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के कारण केंद्रीय खेल मंत्री समारोह में नहीं आ सके और आदर्श चुनाव सहिंता लागू होने से कुछ ही वक्त पहले खेल स्टेडियम का वर्चुअल शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी किसानों के खिलाफ काम नहीं कर सकते. उन्होंने लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों को किसानों के हक में बताया.

उन्होंने कहा कि उनके सांसद बनने के बाद 7500 बच्चों को नौकरियां मिली हैं. कहा कि मीडिया के माध्यम से सारा हिंदुस्तान देखेगा कि बागपत के अंदर असली किसान बैठे हैं, वे सड़क पर नहीं आते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details