बागपतः सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह शनिवार को विभिन्न मार्गों के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने जनपद के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना में बनने वाली सड़कों में बरती जाने वाली लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खराब सड़क बनाने वालों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा.
सांसद ने कहा कि नवंबर 2022 तक यूपी-हरियाणा को जोड़ने वाला यमुना पुल बन जाएगा. यदि समय रहते निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो प्रतिदिन एक करोड़ के हिसाब से निर्माण कंपनी पर पेनाल्टी वसूली जाएगी. बागपत में रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में दो दिन पहले ही उनकी मंत्रालय में बात हुई है. इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग का दोहरीकरण कर ट्रेनों की संख्या अधिक किये जाने से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा, क्योंकि रैपिड रेल का किराया भी कई गुना अधिक हो जाएगा.
सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे 30 दिनों बाद बनाई गई सड़कों की खुद जाकर जांच करें. कोई अगर खुद को मेरा रिश्तेदार बताकर गलत निर्माण कर रहा है तो उसकी लिखित में शिकायत करें. पांच साल तक अगर सड़क खराब होती है तो उसकी जिम्मेदारी ठेकेदार की है. इंजीनियर पैसा खा जाते हैं, दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते, जो ठेकेदार काम सही नहीं करता, उसे ब्लैकलिस्ट करें.