उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: हाथरस दुष्कर्म मामले पर बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह का बड़ा बयान

हाथरस दुष्कर्म मामले पर बागपत से बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. यह बयान उन्होंने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान दिया.

etv bharat
बीजेपी सांसद.

By

Published : Oct 9, 2020, 8:36 PM IST

बागपत:हाथरस कांड के बाद सभी विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने का काम कर रही हैं. वहीं आज शुक्रवार को बागपत से बीजेपी के सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और दुष्कर्म की वारदातों को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से काफी अच्छी है. कुछ अपराध ऐसे होते हैं, जिन्हें सरकार और पुलिस तब तक नहीं रोक सकती, जब तक समाज के लोग उसमें शरीक नहीं होते हैं.

बागपत से बीजेपी के सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि मैं भी पुलिस कमिश्नर रहा हूं. इसलिए ये बता रहा हूं. आप जानते हैं कि आंकड़ों के मुताबिक 90 प्रतिशत दुष्कर्म की जो घटनाएं होती हैं, उनमें जान पहचान वाले लोग ही शामिल होते हैं. ऐसे अपराधों को सरकार और पुलिस तब तक नहीं रोक सकती, जब तक समाज के लोग उसमें शरीक नहीं होते हैं.

उन्होंने बताया कि जब तक अच्छी शिक्षा नहीं होगी, अच्छे संस्कार नहीं होंगे, तब तक कोई सुधार नहीं होने वाला है. फांसी के प्रावधान से भी कोई बात नहीं बनेगी.

वहीं उन्होंने पीएफआई के देश विरोधी गतिविधियों में नाम आने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि सिर्फ केस रजिस्टर्ड करने से कुछ नहीं होता है. कोर्ट से आरोप सिद्ध होने पर सजा के बाद ही सरकार पीएफआई पर बैन लगाने की कार्रवाई कर सकती है. बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने शुक्रवार को बागपत में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस प्रेसवार्ता के दौरान ये बातें कहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details